दुखद खबर : मशहूर एक्टर का निधन, होटल के बाहर खड़ी कार में पाए गए मृत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By: RajeshM Sun, 19 Nov 2023 10:50:22

दुखद खबर : मशहूर एक्टर का निधन, होटल के बाहर खड़ी कार में पाए गए मृत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता विनोद थॉमस का निधन हो गया है। वे 45 साल के थे। अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विनोद का शव केरल के कोट्टायम में पम्पाडी के पास एक होटल के बाहर खड़ी कार में मिला। उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसके अलावा विनोद की मौत की खबर मिलते ही साथी कलाकारों और फैंस को भी सदमा लगा है। वे हैरान हैं कि ये सब अचानक कैसे हो गया। वे उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। विनोद को चाहने वाले उनके फोटो और वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं।

साथ ही उनकी मांग है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर सच सामने लाया जाए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि होटल प्रबंधन ने हमें सूचना दी कि एक व्यक्ति काफी देर से उनके परिसर में खड़ी एक कार के अंदर मौजूद है। हमने विनोद को कार के अंदर पाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने विनोद की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

vinod thomas,actor vinod thomas,malyalam film industry,vinod thomas death,vinod thomas car,vinod thomas fans,malyalam actor vinod thomas

ये बताई जा रही है विनोद थॉमस की मौत की वजह

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार शुरुआती अनुमान यह है कि विनोद की मौत कार के अंदर लगातार एसी चलने की वजह से निकली जहरीली गैस के कारण हुई होगी। होटल के एक सुरक्षा गार्ड ने कथित तौर पर एक्टर को कार के अंदर मृत पाया। गार्ड काफी समय से विनोद को कार के अंदर बैठा देख रहा था और उसे संदेह हुआ कि आखिर कार से बाहर आने में उन्हें इतना समय क्यों लग रहा है।

गाड़ी काफी देर तक वहीं खड़ी रही थी। बाद में जब अधिकारी पहुंचे, तो उन्होंने विनोद को निकालने के लिए कार का शीशा तोड़ दिया। बता दें कि विनोद को 'अय्यप्पनम कोश्युम', 'नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला', 'ओरु मुराई वन्थ पथाया', 'हैप्पी वेडिंग' और 'जून' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं से खूब शौहरत मिली।

ये भी पढ़े :

# यमुनानगर में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, लगी आग, दोनों चालकों की जलकर मौत

# केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने लगाया केजरीवाल सरकार पर आरोप, दिल्ली जल बोर्ड में भी किया घोटाला

# World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, छीन सकते हैं हाथ से जीत

# यूपीआई आइडी को लेकर NPCI उठाने जा रही यह कदम, जल्दी से करें यह काम

# नहीं रहे भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com